मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने वाले विभागीय अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: कलेक्टर श्री आर्य

सागर। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में जो भी विभाग के विभागीय अधिकारी या उनके प्रतिनिधि उपस्थित नहीं होते है तो उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दिए।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि शासन की मंशानुसार प्रति मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है जिसमें कि जिलेभर के लोग अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर कार्यालय आते हैं। उनकी समस्याओं को निराकरण के लिए कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई की जाती है एवं समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहते हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में जो विभाग के अधिकारी मौजूद नहीं रहेगें उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।