मध्यप्रदेश
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल 23 एवं 24 दिसंबर को रहेंगे रीवा के प्रवास में

भोपाल। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल 23 एवं 24 दिसंबर को रीवा के प्रवास में रहेंगे। 23 दिसंबर प्रातः 10 बजे राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के साथ उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल भोपाल से रीवा के लिये प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे राज्यपाल श्री पटेल के साथ एस.एस.मेडीकल कॉलेज सोसायटी के डायमंड जुबली कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री दोपहर 2:40 बजे ग्राम बैसा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपराह्न 4:30 बजे कलेक्ट्रेट रीवा के सभाकक्ष में जिले में कम्प्रेस्ड बॉयो प्लान्ट स्थापना की बैठक में शामिल होंगे। 24 दिसंबर को प्रातः 10:50 बजे राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के साथ उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के 11वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगे।