गढ़ाकोटा के हायर सेकेण्डरी स्कूलों में चलाया जा रहा कॉलेज चलो अभियान
विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग की योजनाओं से अवगत कराया गया

गढाकोटा। प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग म.प्र.द्वारा शत – प्रतिशत एडमिशन के लिए हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कॉलेज चलो अभियान 11 दिसंबर से चलाया जा रहा है।
आज दिनाँक 26 दिसम्बर को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा के प्राचार्य डॉ ए.के सिन्हा, कॉलेज चलो अभियान के प्रभारी डॉ. सुनील विश्वकर्मा, श्री सचिन चौबे,श्री राजा होलकर ने बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल पटेरिया गढ़ाकोटा में लगभग 394 से अधिक विद्यार्थियो को उच्च शिक्षा विभाग की योजनाओं से अवगत करवाया और कॉलेज में शत-प्रतिशत प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया, नई शिक्षा नीति ,ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाते हुए, विद्यार्थियों द्वारा पूछें गए प्रश्नों का समाधान भी किया। स्कूल प्राचार्य श्री इंदुनाथ तिवारी और शिक्षक श्री एम . एल .पटेल , श्री शंकर लाल कोरी ,श्री राजेश तिवारी आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)