जिला जेल परिसर में आपस में भिड़े जेल प्रहरी, बीच बचाव करने आए तीसरे प्रहरी के हाथ में आई चोट

मध्यप्रदेश। दमोह जिला जेल परिसर में दो जेल प्रहरी भिड़ गए, इन दोनों को बचाने आए तीसरे प्रहरी के हाथ में चोट लग गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे जेल प्रहरी प्रीतम लाल ने बताया कि महिला जेल प्रहरी और एक दमोह का पूर्व जेल प्रहरी दोनों आपस में लड़ रहे थे। कुल तीन लोग वहां थे।
जानकारी के अनुसार उनके बीच आपस में मारपीट चल रही थी। मैंने बीच बचाव किया तो कोई अज्ञात चीज मेरे हाथ में लग गई, जिससे खून निकलने लगा। मेरे साथी लोग मुझे जिला अस्पताल लेकर आए। उनके बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा था मुझे नहीं मालूम। वहीं मारपीट में शामिल भोपाल अटैच दमोह के पूर्व जेल प्रहरी रामकुमार शाक्य का कहना है कि जिला जेल में पदस्थ महिला जेल प्रहरी रजनी प्रजापति के खिलाफ मैंने कोर्ट में शिकायत की थी जो सही निकली थी। आज जैसे ही मैं जिला जेल पहुंचा वह अपने पति को लेकर पहुंच गई और उसने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और मेरी राइफल और कारतूस छीन लिए।
एसपी के यहां दिया आवेदन-
महिला जेल प्रहरी रजनी प्रजापति का कहना है कि आज सुबह वह अपने पति के साथ ड्यूटी पर जेल पहुंची, जहां प्रहरी रामकुमार पति से विवाद करने लगा और मेरे साथ मारपीट कर दी। मेरे पति दूसरे राज्य में नौकरी करते है और यह प्रहरी मुझे धमकी देता है। मेरी शिकायत भी उसके द्वारा की गई थी, लेकिन जांच में कुछ नही निकला। उन्होंने बताया कि कलेक्टर, एसपी के यहां आवेदन दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज पति से विवाद करते हुए मारपीट कर दी।
जेल प्रबंधन से नहीं कोई लेना-देना-
वहीं इस विवाद को लेकर जिला जेल के जेलर सीएल प्रजापति का कहना है कि इस विवाद का जिला जेल प्रबंधन से कोई लेना-देना नहीं है। यह उनका आपसी विवाद होगा किस बात पर उनके बीच विवाद हुआ, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया कि दोनों पक्ष कोतवाली आए है और एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगा रहे हैं। जेल के सीसीटीवी फुटेज लिए जायेंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।