मध्यप्रदेशखजुराहोछतरपुरसागर संभाग

झांसी मंडल के खजुराहों जंक्शन रेलवे स्टेशन का स्थापना दिवस मनाया गया, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा ने वर्चुअल दिया संबोधन

छतरपुर। खजुराहो स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत झांसी मंडल के खजुरहो जंक्शन रेलवे स्टेशन का स्थापना दिवस मनाया गया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्टेशन महोत्सव योजना के अंतर्गत पूरे भारत वर्ष में स्टेशनो का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है इसी क्रम में झांसी मंडल में प्रमुख स्टेशनो के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम किये जायेंगे, जिसकी शुरूआत रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्टेशन महोत्सव आयोजन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खजुराहो सांसद वी डी शर्मा वर्चुअल के माध्यम से कार्यक्रम की शुरआत की वही विशिष्ट अतिथि राजनगर विधायक अरविन्द पटेरिया ,अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्य और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनीष आनन्द विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक टीम, स्कूली बच्चों एवं सांस्कृतिक टीम द्वारा स्टेशन के इतिहास पर विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम किये गये , झांसी मंडल के रेलवे अधिकारी सेवानिवृत्त और सेवारत कर्मचारियों की मौजूदगी में स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। खजुराहो रेलवे स्टेशन झांसी मंडल का महत्पूर्ण अंश है जिसके निर्माण की शुरूआत इंडियन मिडलैंड रेलवे और ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे के अंतर्गत हुई। भोपाल झांसी खंड फरवरी 1886 में कमीशंड हुआ तथा जनवरी 1889 में भोपाल- झांसी रेल लाइन को प्रथम बार जनता के लिए खोला गया।

इसके बाद झांसी- ग्वालियर रेलखंड का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ आधुनिकता व विकास के इस दौर में विरासत को सजोए रखते हुए खजुराहो स्टेशन का पुनर्विकास करने के लिए उक्त रेलवे स्टेशन को “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत चुना गया है। झांसी मंडल में “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत 15 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जा रहा है, जिसमें खजुराहो रेलवे स्टेशन सम्मिलित है।
खजुराहो जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आयोजित महोत्सव कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनीष आनद ने किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button