बिजावर पुलिस ने हत्या के आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल, घटना में प्रयुक्त डंडे किए जप्त

छतरपुर। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एस.डी.ओ.पी. बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना बिजावर पुलिस द्वारा अपराध क्र.296/23 धारा 302 भादवि के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
ज्ञातव्य दिनांक 23/12/23 की रात करीबन 8:30 बजे मृतक अनीश खान को मोहल्ले के ही आरोपीगण दोनों लोग मोटरसाइकिल से अपने साथ लेकर चले गए, देर रात्रि नहीं आने पर एक आरोपी के द्वारा ही मृतक के घर जाकर उनके भाइयों को बताया गया कि अनीश पठार तालाब के पास पर डला हुआ है। मृतक के भाई जब उसको देखने गए तो पठार तालाब के पास में डला हुआ था मृतक अनीश उस समय होश में था जिसने अपने भाइयो को बताया कि मुझे दोनो ने डंडों से मारपीट की है जिससे सिर में कोहनी और कमर के पास चोट लगी मृतक के परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां से उसको डॉक्टर द्वारा रेफर किया गया ग्वालियर ले जाते रास्ते में मृतक की मृत्यु हो गई। मर्ग जांच पर से आरोपियों के विरुद्ध थाना बिजावर में अपराध क्रमांक 296/23 धारा 302 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
दौरान विवेचना आरोपीगण
1- आरोपी उम्र 40 साल निवासी अलीगंज मोहल्ला बिजावर
2- आरोपी उम्र 43 साल निवासी अलीगंज मोहल्ला बिजाबर
उक्त आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है।
को पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधि अनुसार कार्यवाही कर घटना में प्रयुक्त डण्डा व मोटरसाइकिल जप्त किये। बाद उक्त दोनों अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गय।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक दिलीप करण थाना प्रभारी, सउनि मुकुंदी लाल आरक्षक वीरेंद्र आरक्षक अरुण, अनिल, नथु की मुख्य भूमिका रही है।