जन चर्चाओं में नगर का राशन वितरण

गढ़ाकोटा। नगर में जन चर्चाएं है कि माह दिसंबर का खाद्यान्न वार्ड में राशन विक्रेता द्वारा मनमर्जी के अनुसार राशन वितरण किया जा रहा है जिसमें आम जनता परेशान हो रही है आम जनता का कहना है कि पिछले दो माह से वार्डों में राशन का वितरण नहीं किया नयावर्ष नया मह चालू होने को जा रहा है।
इस संबंध में शिवाजी वार्ड के राशन वितरण करता राघवेंद्र गुरु के द्वारा जानकारी ली तो बताया गया की कोरोना काल के समय का मशीन में आवंटन पाए जाने के कारण दुकानदारों को आवंटन कम मिला है जिस कारण से राशन वितरण में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
यह समस्या आम जनता के हित हक अधिकार की बात है इस संबंध में राशन दुकानदारों द्वारा किया गया घोटाला आम जनता पर भारी पड़ सकता है इस और प्रशासन शासन की निगाहें सीधी नहीं है हो सकती है कि यह सारा संकट आम जनता के ऊपर पढ़ सकता है देखना होगा की अधिकारी इस पर क्या कार्यावाही करते हैं संबंधित फूड ऑफिसर फोन रिसीव नहीं कर रही हैं।
चारू जैन जी महिला फूड ऑफिसर मोबाइल नंबर 8770945862 एवं वार्ड पार्षद के पुत्र द्वारा कल तहसीलदार को ज्ञापन देने के लिए फेसबुक पर अपील की गई जिस संबंध मे फोन पर जानकारी प्राप्त की तो राशन वितरण करता राघवेंद्र गुरु से जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने बताया माल कम मिला है एवं शिवाजी वार्ड के रहवासी नितिन साहू के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई उक्त संबंध में तहसीलदार एसडीएम साहब एवं कलेक्टर महोदय और माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया जाएगा जिसमें शिवाजी वार्ड पार्षद और वार्ड निवासी पहुंचेंगे।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)