छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
बसपा प्रत्याशी बब्बूराजा ने किया शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क

छतरपुर। विधानसभा क्षेत्र छतरपुर में बसपा प्रत्याशी डीलमणि सिंह बब्बूराजा द्वारा मंगलवार को शहर में घूमकर लोगों से जनसंपर्क किया गया। उन्होंने अपने जनसंपर्क के दौरान लोगों से मिलकर दीपावली और भाई-दूज की शुभकामनाएं देते हुए बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

पूर्व कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष डीलमणि सिंह बब्बूराजा ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को शहर के गल्लामण्डी, चौक बाजार, बजरिया क्षेत्र में पहुंचकर व्यापारी से मुलाकात की। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान वे कराएंगे। इसी तरह उन्होंने बस स्टेण्ड क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान समर्थकों द्वारा उनका तुलादान किया गया एवं उन पर पुष्पवर्षा की गई। बस स्टेण्ड पर निसार खान ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बसपा प्रत्याशी डीलमणि सिंह बब्बूराजा का तुलादान किया। इसी तरह बसपा प्रत्याशी बब्बूराजा ने कई ग्रामों में जनसंपर्क कर लोगों से बसपा के समर्थन में आशीर्वाद मांगा।