Uncategorized

चार दिव्यांगों से गाड़ी दिलाने के नाम पर 76,000 की ठगी

मध्यप्रदेश। दमोह जिले से एक अजीबो गरीब ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें एक अज्ञात युवक ने चार दिव्यांगों को अपना निशाना बना दिया और उन्हें 19,000 में एक्टिवा दिलाने के नाम पर 76,000 रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं वह ठग इन चारों दिव्यांगों को शोरूम के अंदर ले गया गाड़ी पसंद करवाई और पैसे लेकर रफू चक्कर हो गया। जब काफी देर तक दिव्यांग परेशान होते रहे और युवक नहीं लौटा, तब कंपनी के मैनेजर प्रीतम चोकसे ने उनसे पूछा कि आप लोगों ने गाड़ी क्यों नहीं खरीदी। इसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ और कोतवाली में जाकर मैनेजर के साथ दिव्यांगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई।

युवक के शोरूम के अंदर के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। इसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़ितों में सुनीता पटेल निवासी पिपरिया नायक, राजकुमार पटेल, किशोरी लाल पटेल खजरी मुहल्ला, प्रीतम अहिरवार बमनी शामिल हैं। इनसे 19,000 रुपये लिए और मानक पटेल नामक युवक बच गया, उसके पास पैसे नहीं थे।

वहीं कंपनी के मैनेजर प्रीतम चौकसे ने बताया कि एक युवक नौ जनवरी को शोरूम पहुंचा था, जिसने बताया कि वह एक एनजीओ में काम करता है। आशा नाम से यह एनजीओ संचालित है, जिसमें दिव्यांगों के लिए 19,000 में एक्टिव दी जानी है। इसलिए वह कोटेशन लेने आया है। चौकसे ने कहा कि कोटेशन आप ले जाइए, लेकिन इसमें पूरा पैसा कंपनी में जमा करना होगा और इसके बाद गाड़ी मिलेगी। इसके बाद वह चला गया, 11 जनवरी को वह ऑफिस में नहीं थे। उसे समय यह युवक इन चार दिव्यांगों को लेकर शोरूम पहुंचा। उन सभी के आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य कागज लेकर फाइनेंसर के पास जमा कर दिए।

इतना ही नहीं शोरूम में चार गाड़ियां मंगवाई और इन चारों दिव्यांगों को पसंद कराई। सभी ने अपने-अपने पसंद के कलर पसंद कर लिए। ठग ने उनसे कहा कि कुछ देर रुक जाओ आपके कागज तैयार होने वाले हैं। इसके बाद गाड़ी आपको मिल जाएगी। इन सभी से 19-19 हजार रुपये कुल 76 हजार रुपये लेकर वहां से गायब हो गया। यह दिव्यांग दोपहर दो बजे तक शोरूम में गाड़ी मिलने के इंतजार में बैठे रहे। मैनेजर चौकसे ने बताया कि जब वह शोरूम पहुंचे तो इन चारों दिव्यांगों के साथ करीब 10 लोग और थे। भीड़ देखकर उन्होंने इन लोगों से पूछा कि अभी तक गाड़ी क्यों नहीं आपने खरीदी। तब उन्होंने बताया कि जिस युवक के माध्यम से वह गाड़ी ले रहे हैं, वह कहीं गया है अभी आया नहीं।

उन्होंने पूछा कि पैसे दिए हैं, तब दिव्यांगों ने बताया कि वह 76,000 लेकर यहां से चला गया है। चौकसे को अंदाजा हो गया कि वह कोई ठग था, जो लोगों के साथ ठगी करके चला गया है। सीसीटीवी फुटेज में उसकी रिकार्डिंग देखने के बाद वह इन चारों को लेकर कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम-
पीड़ित राजकुमार पटेल ने बताया कि उसके साथी महेंद्र पटेल को एक व्यक्ति ने कहा है कि एक एनजीओ 19,000 में दिव्यांगों को गाड़ी दिला रहा है। यदि कोई दिव्यांग हो तो उसे बता देना और इस तरह यह जानकारी चार दिव्यांगों के पास पहुंच गई। वह युवक अज्ञात था, केवल उससे फोन पर बात हुई और सभी ने उसे 19,000 रुपये देने के लिए कह दिया। गुरुवार को विजयनगर के पास होंडा शोरूम में यह दिव्यांग पहुंचे, जहां पहले से अज्ञात युवक खड़ा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button