मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 में आयोजित जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी
महिला पुलिस अधिकारी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से किया संवाद, पंपलेट किए वितरण

छतरपुर। “मैं हूं अभिमन्यु” इस चक्रव्यूह को तोडूंगा- यह अभियान सहयोग, सम्मान, समानता पर आधारित है। जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय, सार्वजनिक स्थल, रहवासी कॉलोनी में जाकर जागरूक किया जा रहा है, पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं।
इस अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण एवं लडके/लडकियों को समान अवसर प्रदान करना, समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करना एवं आज के पुरुष को सभ्य समाज के निर्माण हेतु रुढिवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोडते हुये महिलाओं के विकास व सह-अस्तित्व का सहभागी बनाना है।
आज निर्भया मोबाइल पुलिस अधिकारी छतरपुर नगर के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 में आयोजित कार्यक्रम जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी कार्यक्रम- शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक ज्ञान में उपस्थित हुए, कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत नारी के महत्व के विषय में बताया। “मैं हूं अभिमन्यु” जागरूकता संदेश, महिला सुरक्षा संबंधी प्रावधानों, कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। महिला हेल्पलाइन नंबर, नारी शिक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए गए। उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका एवं स्टाफ ने महिलाओं की उन्नति के विरुद्ध चल रहे इस चक्रव्यूह को तोड़ने का प्रण लिया। जागरूकता अभियान में निर्भया मोबाइल से उप निरीक्षक प्रियंका चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक शांति कुशवाहा, पुलिस टीम, जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में उपस्थित सभी सदस्य, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।