थाना गौरिहार पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त में अवैध हथियार अवैध शराब गुंडा लिस्टेड बदमाश स्थाई वारंटी सहित 9 आरोपी किए गिरफ्तार
थाना गौरिहार पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त में अवैध हथियार अवैध शराब गुंडा लिस्टेड बदमाश स्थाई वारंटी सहित 9 आरोपी किए गिरफ्ता
एक 315 बोर की अवैध राइफल, दो अवैध देसी कट्टा, कारतूस, अवैध शराब जप्त
मध्यप्रदेश। छतरपुर पुलिस द्वारा विगत रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग करते हुए अवैध शराब अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ-साथ गुंडा लिस्टेड बदमाशों, निगरानी बदमाशों की निगरानी भी की गई, वांछित अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया। विगत मध्य रात्रि थाना गौरिहार पुलिस ने अवैध हथियार संबंधी सूचना प्राप्त होने पर पृथक पृथक स्थान में दबिश दी गई।
गुंडा लिस्टेड बदमाश लक्खू उर्फ माहेश्वरी दिन राजपूत पिता शिवराम निवासी ग्राम कितपुरा के कब्जे से 315 बोर का अवैध देसी कट्टा व जिंदा कारतूस जप्त किया गया। यह एक आदतन गुंडा लिस्टेड अपराधी है इसके विरुद्ध अवैध हथियार, अवैध वसूली, मारपीट, छेड़छाड़ जैसे 16 अपराध पूर्व से दर्ज हैं।, ग्राम लोधीपुरवा में छपरा के नीचे आरोपी रोहित राजपूत पिता संतराम निवासी ग्राम लोधी पुरवा के पास से लॉन्ग बैरल 315 बोर की अवैध राइफल जप्त की गई।, गौरिहार कस्बे में एक दुकान के सामने से आरोपी अनिल राजपूत पिता रामदास निवासी ग्राम बरसंडा मानपुर थाना नरैनी जिला बांदा उत्तर प्रदेश के पास से एक 315 बोर का अवैध देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस जप्त किए गए।
थाना गौरिहार पुलिस द्वारा गुंडा लिस्टेड बदमाशों एवं निगरानी बदमाशों की निगरानी की गई, निगरानी दौरान पृथक पृथक प्रकरण के स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया। सुघर सिंह यादव पिता रामदीन वर्ष 2015 के एक मारपीट के प्रकरण में फरार था, जंतु राजपूत निवासी ग्राम कितपुरा वर्ष 2018 के अवैध हथियार के प्रकरण में फरार था।
इसके साथ-साथ क्षेत्र में शांति भंग कर माहौल खराब कर रहे आदतन अपराधी पिता पुत्र सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
राजू पटेल पिता राम चरण निवासी कस्बा गौरिहार इसके विरुद्ध अवैध हथियार व मारपीट के आठ अपराध दर्ज हैं, राजू पटेल के पुत्र सुनील पटेल पर अवैध हथियार मारपीट संबंधी 4 अपराध दर्ज हैं।, छोटू उर्फ भानू सिंह निवासी ग्राम इंद्रपुरी को भी शांति भंग करने पर गिरफ्तार किया। एक अवैध शराब लेकर जा रहे आरोपी रामकृपाल श्रीवास निवासी ग्राम पड़वारा थाना गौरिहार से अवैध शराब जप्त कर अभिरक्षा में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह,उनि. राजकुमार सिंह, सउनि प्रमिला यादव चौकी प्रभारी पहरा, सउनि. राजकुमार शुक्ला, सउनि.धर्मेंद्र त्रिपाठी, आर.अमित शर्मा,आर.कमलेश लोधी,आर.महेंद्र सचान, आर.शिवम परमार, आर.रामकिशोर यादव, आर.संदीप पाठक,आर.धर्मेंद्र यादव, आर.जगमोहित सिंह, आर.दीपक, आर.दीप सिंह की अहम भूमिका रही।