जेवरात से भरा संदूक ले उड़े चोर, माल निकालकर पेटी खेत में फेंकी

मध्यप्रदेश। दमोह जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गांव निवासी कंछेदी अहिरवार के घर चोरों ने शनिवार रात चोरी की घटना को अंजाम दिया और करीब 40 साल पुराने सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े। जेवरात की पेटी एक खेत से मिली है। चोरों ने छत से घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और परिजन दूसरे कमरे में सोते रहे। रविवार सुबह पीड़ित ने एक कमरे में रखा संदूक गायब देखा तो गैसाबाद पुलिस को सूचना दी।
फरियादी कंछेदी ने घर के अंदर संदूक में रखे दो लाख रुपये के जेवर और नकदी 26 हजार रुपये चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा जो जेवर चोरी हुए वह करीब 40 साल पुराने हैं। घटना के बाद हटा एसडीओपी नीतेश पटेल, गैसाबाद थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान, पटेरा थाना पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस जांच के दौरान चोरी गया संदूक खेत में पड़ा मिला वहीं नगदी और जेवर गायब मिले। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार जिस वक्त चोरी हुई उस समय घर में 8 सदस्य सो रहे थे और जिस कमरे में संदूक रखा था उसका दरवाजा खुला हुआ था। घर के पास बने कच्चे मकान से चोर छत पर पहुंचे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि फरियादी द्वारा 2 लाख रुपये के जेवर और 26 हजार रुपये नगदी चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है और चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।