छतरपुरमध्यप्रदेशलवकुशनगरसागर संभाग

कलेक्टर एवं एसपी के निर्देशन में एसडीएम राकेश शुक्ला के नेतृत्व में संयुक्त प्रशासन के द्वारा अस्थाई रूप से लगी पटाखा आतिशबाजी की दुकानों का किया निरीक्षण

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के लवकुशनगर एसडीएम राकेश शुक्ला के साथ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी नवीन दुबे एवं लवकुशनगर थाना निरीक्षक पी.आर डाबर साथ मौके में उपस्थित रहे,मेला ग्राउंड पर लगी पटाखे की दुकानों का लाइसेंस चेक किया एवं यह भी सुनक्षित किया की दुकानों में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था है या नहीं अगर है तो वह ठीक-ठाक है चालू हालत में है कि नहीं एवं उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात बरतने के लिए दिशा निर्देश दिए गए एवं उन्होंने बताया सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर फायर ब्रिगेड भी खड़ा करवाया गया है एवं पानी की व्यवस्था वगैरह सभी इंतजाम किए गए हैं।

एसडीएम राकेश शुक्ला ने मिष्ठान की दुकानों का निरीक्षण किया एवं उन्हें निर्देशित किया की नकली मावा का उपयोग बिलकुल नहीं करना है। दीपावली के उपलक्ष में अपनी-अपनी मिष्ठान की दुकानों को रोड छोड़ कर ही अंदर लगाना है इसके बाद सभी संयुक्त प्रशासन ने पैदल भ्रमण करते हुए चंदला रोड कृषि विभाग के सामने लवकुशनगर की सोने चांदी आभूषण की दुकानों का निरीक्षण किया एवं उनका हाल-चाल जाना एवं सुरक्षा की दृष्टि से उनसे निवेदन किया सभी लोग अपनी अपनी दुकान के बाहर अवश्य एक कैमरा रोड की तरफ लगाए एवं पुलिस प्रशासन ने कहा आपकी सुरक्षा के लिए हम सदैव तत्पर हैं l

वहीं लवकुशनगर एसडीएम ने यातायात को दृष्टिगत रखते हुए पुरानी बस स्टैंड के पास बनी स्वामी विवेकानंद पार्क का गेट खुलवाने के लिए लवकुशनगर नगर परिषद सीएमओ को निर्देश दिए ताकि त्यौहार के समय जो लोग अपनी-अपनी टू व्हीलर वाहन लेकर खरीदारी करने के लिए आए तो वह अपने वाहन पार्क में एक उचित स्थान पर साइड से लगाए ताकि यातायात बाधित न हो l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button