मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज संगीतमय सामूहिक सुंदर काण्ड पाठ संपन्न

छतरपुर। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री गौरी शंकर मंदिर में सुंदरकांड का संगीतमय पाठ का आयोजन हुआ। इस सोपान के मुख्य घटनाक्रम है हनुमान जी का लंका की ओर प्रस्थान, विभीषण से भेंट, सीता से भेंट करके उन्हें श्री राम की मुद्रिका देना, अक्षय कुमार का वध, लंका दहन और लंका से वापसी। सुंदरकांड में तीन श्लोक, साठ दोहे तथा पांच सौ छब्बीस चौपाइयां हैं।
उल्लेखनीय है 22 जनवरी को हम सभी के आराध्य प्रभु श्री राम अपनी जन्म भूमि में पुनः भब्यता के साथ बिराजमान होंगे। इस पावन अवसर पर अयोध्या में मांगलिक आयोजन चल रहे है। समानांतर रूप से ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में भी समस्त कॉलोनी वासी भी मांगलिक कार्यक्रम आयोजित कर आनंदित है। इसी क्रम में आज सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ।