सफाई अभियान के तहत पुलिस लाइन परिसर, समस्त थाना एवं कार्यालय एवं पुलिस आवासीय परिसर में चलाया गया सफाई अभियान

छतरपुर। मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आज जिला छतरपुर के पुलिस लाइन परिसर, पुलिस अस्पताल, समस्त थाना एवं कार्यालय, बैरक, मैस, पुलिस आवासीय परिसरों में सफाई अभियान चलाया गया।
पुलिस लाइन परिसर में परेड ग्राउंड, बैरक, पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस अस्पताल, आर ओ प्लांट, चाइल्ड पार्क, पेट्रोल पंप, पुलिस बैरक एवं संबंधित सभी परिसरों में सफाई अभियान चलाया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा सफाई अभियान में सहभागिता कर संबंधित सभी परिसरों का निरीक्षण किया गया। दौरान सफाई अभियान उपस्थित संबंधित पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित प्रभारी को निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में जिले के सभी पुलिस कार्यालय एवं थानों के परिसरों एवं पुलिस आवासीय परिसरों में सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही जिले के सभी कार्यालयों एवं थानों के भवनों में साफ सफाई के पश्चात पुनः फाइलों एवं रिकॉर्ड दस्तावेजों को निर्धारित स्थान पर व्यवस्थित तरीके से रखा गया।