पुलिस अस्पताल छतरपुर में पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का हुआ आयोजन
बीमारियों से ग्रसित एवं 45 वर्ष से अधिक सभी पुलिस कर्मियों की करवाई गई समस्त चिकित्सा जांचे

छतरपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पुलिस अस्पताल पुलिस लाइन परिसर छतरपुर में जिला छतरपुर इकाई में पदस्थ 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के तथा बीमारियों से ग्रसित पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों का जिला अस्पताल छतरपुर की चिकित्सा विशेषज्ञ टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण में 45 वर्ष से ऊपर एवं किसी अन्य बीमारी से पीड़ित जिले के समस्त कार्यालय, समस्त पुलिस शाखाओ, पुलिस थानों एवं विशेष सशस्त्र बल की कंपनी में ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों तथा पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच करवाई गई।
स्वास्थ्य परीक्षण में पुलिस अस्पताल छतरपुर में उपलब्ध आधुनिक चिकित्सा संबंधी संसाधनों, तथा अन्य मेडिकल एवं जांच संसाधनों के माध्यम से चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रक्त दाब, आंखों की जांच, खून, पेशाब एवं ईसीजी की जांच की गई। चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कसरत, टेंशन फ्री एवं अच्छी नींद लेने की सलाह देने के साथ उपचार हेतु औषधि वितरण भी किया गया।
पुलिस अस्पताल छतरपुर के स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रचना चौरसिया, मेडिकल विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल, एवं डॉक्टर गौरव अग्रवाल, सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर बद्री प्रसाद पटेल एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि सोनी एवं चिकित्सीय टीम द्वारा सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया।