मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
तीन दिवसीय अंतरजिला विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का हुआ समापन

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव के संपन्न के अवसर पहुंचे राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार,2013 से चालू हुआ था युवा उत्सव का कार्यक्रम,इस वर्ष 17 जनवरी से शुरू हुआ था युवा उत्सव,22 विधाओं में युवाओं ने लिया था हिस्सा,इन प्रतियोगिताओं में 1st,2nd,3rd आने युवाओं को किया गया पुरस्कृत किया गया,इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री,नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया सहित अनेक विश्वविद्यालय की कुलपति,प्रोफेसर एवं बच्चे मौजूद रहे।