मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
ब्रेकिंग न्यूज: देवर ने भाभी कों तोहफ़े में दिया अवैध हथियार कट्टा फोटो हुई वायरल

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम कतरवारा का जहां साहिल बंसल नाम के युवक ने अपनी भाभी को तोफे में शादी के दिन अवैध हथियार कट्टा देते हुए फोटो खिंचवाई और फिर स्टेटस पर लगाई जिसकी फोटो वायरल हो रही है। देवर ने भाभी को इस तरह का तोफा भेंट किया की वह तोफा सुर्खियों में है। जहां एक तरफ शहर में अवैध हथियारों से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इस तरह की फोटो सेशन की रिलीज एवं स्टेटस पर लगाकर बधाई दी जा रही है।