छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
कार टेम्पो में भिड़न्त सात सबरिया घायल तीन ,चार की हालत गंभीर

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत बागेश्वर घाम गढ़ा पन्याउ तलैया के पास कार टेम्पो में भीषण भिड़न्त टेम्पो में बैठी छः सात सबरिया घायल जिनमे तीन चार की हालत गंभीर कुछ घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल एवं कुछ को बमीठा स्वास्थ्य केंद्र भेजा बमीठा टी आई पुष्कर शर्मा मौके पर।
जो लोग घटना में घायल हुए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं। राजन सिंह, जामवाई, बेनो वाई, श्रीवाई, सुखवती, राधिका सभी निवासी जरौली थाना बहादुरपुर जिला अशोकनगर, गंभीर रूप से घायल तीनो इंदौर के बताए गए हैं।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)