मध्यप्रदेश

बीच शहर दो लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर भांजे डंडे

मध्यप्रदेश। प्रदेश के दमोह शहर में शुक्रवार रात एक वीडियो वायरल हो गया। इसे देखने के बाद लोग सहम गए, क्योंकि इसमें दो अज्ञात लोग एक दूसरे के ऊपर डंडे से हमला कर रहे हैं। इस झड़प में डंडों के आपस में टकराने की काफी तेज आवाज भी आ रही है। यह पूरी घटना वहां लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वहीं, स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, वायरल हो रहा वीडियो दमोह के अस्पताल चौराहे का बताया जा रहा है। इसमें दो युवक चरहाई शराब दुकान की ओर से एक-दूसरे को डंडे मारते हुए चौराहे की ओर आते दिखते हैं। फिर मुख्य चौराहे पर पहुंचते ही दोनों एक-दूसरे पर लगातार डंडों से प्रहार करते हैं। इस दौरान एक बुजुर्ग दोनों में से एक व्यक्ति को पकड़ लेता है। इसके बाद दूसरा व्यक्ति लगातार डंडों से उस पर हमला करता रहता है। इसके बाद वह दूसरा व्यक्ति भी बुजुर्ग को धक्का मारते हुए दूसरे व्यक्ति पर हमला करता है। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में इन डंडों की आवाज काफी दूर से भी सुनाई दे रही है। कहा जा रहा है कि अगर किसी भी युवक के सिर पर डंडा जोर से लग जाता तो संभवत: किसी की मौत भी हो सकती थी।

वहीं बताया जा रहा है कि बीच शहर मारपीट का यह घटनाक्रम होता रहा, लेकिन स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई। सबसे बड़ी बात यह है कि सामने ही जिला अस्पताल की पुलिस चौकी भी बनी हुई है। जहां 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहता है। इसके बावजूद भी व्यक्ति एक-दूसरे पर डंडों से हमला करते रहे। जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर आसपास पुलिस के सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। एसपी चाहें तो अपने कंट्रोल रूम से इसकी फुटेज देखने के बाद इन अज्ञात लोगों की शिनाख्त कर उनपर मामला दर्ज कर सकते हैं। इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि इस प्रकार बीच बाजार लोग एक-दूसरे पर हमला करेंगे तो आम आदमी अपने आप को सुरक्षित कैसे महसूस करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button