मध्यप्रदेश में तीन कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप, केंद्र ने राज्यों को दिए तैयारी रखने के निर्देश

भोपाल। प्रदेश में कोरोना ने फिर दस्तक दी है। तीन कोरोना संक्रमित मिलने से चिंता बढ़ गई है। इंदौर के दोनों मरीजों के बाद जबलपुर में भी नॉर्वे से आई एक महिला संक्रमित मिली है। केंद्र ने बुधवार को राज्यों की वीसी के माध्यम से बैठक बुलाई। इसमें राज्यों को बीमारी से निपटने के लिए तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दो कोरोना संक्रमित मरीज के बाद जबलपुर में एक नॉर्वे से लौटी महिला भी पॉजिटिव मिली है। इससे पहले इंदौर में एक महिला और पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है। दोनों में सामान्य लक्षण है। यह दोनों संक्रमित भी मालदीव से लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उनको कोई गंभीर लक्षण नहीं है। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के दिए निर्देश-
बुधवार को केंद्र सरकार ने राज्यों की बैठक बुलाई। इसमें प्रदेश से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। इसमें राज्यों को सर्दी, खांसी, जुकाम होने पर जांच बढ़ाने के साथ ही अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवा से लेकर सभी इंतजाम की तैयारी रखने को कहा गया। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र ने राज्यों से किसी प्रकार की जरूरत होने पर बताने को कहा है।
कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट पर-
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसमें आरटी पीसीआर और रैपिड जांच के निर्देश सरकार ने दिए हैं। अस्पतालों में इलाज के इंतजाम करने के लिए भी कहा गया है। इससे पहले मॉकड्रिल में कई जगह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के नहीं चलने के मामले सामने आए हैं। जिनको जल्द ठीक कराने के लिए कहा गया है।
को-माेर्बिड मरीजों को ज्यादा खतरा-
वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का नया सब वैरिएंट जेएन-1 तेजी से फैलता है, लेकिन कम खतरनाक है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार इसमें सबसे ज्यादा खतरा को-माेर्बिड मरीजों को है। दरअसल, ऐसे मरीजों के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे मरीजों को सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण होने पर जांच कराने को कहा गया है। को-मोर्बिड मरीज ऐसे मरीज होते हैं, जो किडनी, लिवर, हार्ट, डायबिटिज या किसी अन्य लंबी चलने वाली बीमारी से पीड़ित हैं।
मुख्यमंत्री ने दिए गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश-
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी केंद्र की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं। कोविड समेत दूसरी बीमारियों से निपटने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है।