मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
चुनाव को प्रभावित करने ले जा रहे 30 पेटी वियर एफएसटी टीम ने टोरिया टेक पर पकडी

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत एन.एच 39 टोरियाटेक थाना क्षेत्र बमीठा में एस एफ टी टीम वाहन चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एम पी 15 सी ए 9946 बोरेलो कार को रोककर चेकिंग की गई तो बोलेरो कार में 30 पेटी वियर भारी थी जिसमे 10 पेटी किंगफिशर वियर की बोतल, 10 पेटी लेबोन बियर की बोतल, 10 पेटी लेबोन की केन थी यश वियर की खेप चुनाव को प्रभावित करने के लिए क्षेत्र में जा रही थी।
जिसको एसएफटी टीम प्रभारी डॉ पूरन लाल प्रजापति, अतुल चतुर्वेदी, राजेश सिंह, के एल रजक, कुंजन सिंह, मुकेश रजक ने बोलेरो कार वियर की पेटीयो से भरी बमीठा थाना को सुपुर्द कर दी बमीठा पुलिस ने दोषियों के खिलाफ एफ आई आर की कार्यवाही कर मय वियर की पेटियों से भरी कार को जप्त कर दोषियों को गिरफ्तार किया।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)