राष्ट्रीय संत श्री गाडगे महाराज की 148 वी जन्म जयंती हर्षोल्लाह के साथ मनाई गई

सागर। गढ़ाकोटा नगर की धार्मिक स्थल पटेरिया परिषर में राष्ट्रीय संत गाडगे जी महाराज की 148 वी जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें रजक समाज के सैकड़ो जनमानस एवं मातृशक्ति ने उपस्थिति प्रदान की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंडित अभिषेक भार्गव ने संत श्री गाडगे महाराज के द्वारा किए गए कार्यों का व्याख्यान किया साथ ही आपने कन्या शिक्षा पर विशेष संबोधन उपस्थित जन समूह को दिया कार्यक्रम मे बसंत यादव पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ने संत श्री गाडगे महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला रजक समाज की बेटियों को पढ़ाओ तभी समाज का उद्धार होगा।
कार्यक्रम में रजक समाज के रहली देवरी रंगवा, गढाकोटा क्षेत्र के रजक समाज की बंधु बांधव मातृशक्ति माताएं बहनें बेटियां बहू में शामिल हुई एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम में संतोष पत्रकार गढ़ाकोटा का विशेष योगदान रहा। राष्ट्रीय संत श्री गाडगे जी महाराज की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ संपन्न।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)