मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
छिरारी गौशाला की दयनीय स्थिति, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहली द्वारा किया गया निरीक्षण

मध्यप्रदेश। सागर जिले के विकासखंड रहली जिला सागर आर जी अहिरवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रहली द्वारा ग्राम पंचायत छिरारी की गोशाला का निरीक्षण किया जिसकी दयनीय स्थिति को देखकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया आर जी अहिरवार के साथ सव इंजीनियर , अक्षय चौरसिया वेदप्रकाश तिवारी सेक्टर के सभी सचिव सहायक सचिव उपस्थित रहे।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)