छतरपुर

डॉ राकेश सिंह कुशवाहा ने नये कुलगुरु के रूप में किया पदभार ग्रहण

@छतरपुर। महामहिम कुलाधिपति श्री मंगुभाई जी पटेल ने एक आदेश जारी करते हुए डॉ राकेश सिंह कुशवाह को महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर का नया कुलगुरु नियुक्त किया है। सोमवार की रात्रि 8:30 बजे डॉ राकेश सिंह कुशवाह ने पदभार ग्रहण कर लिया है। सम्प्रति डॉ राकेश सिंह कुशवाहा जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर में कुलसचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली के विषय में अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।

डॉ राकेश सिंह कुशवाह का जन्म 02 दिसंबर 1962 को राजपुर कानपुर देहात उ.प्र. में हुआ। आपने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, ग्वालियर में अध्ययनरत होकर स्नातक बीएससी एवं जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की वनस्पतिकी अध्ययनशाला से स्नातकोत्तर एमएससी बॉटनी की उपाधि प्राप्त की। आपने सन् 1990 में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से वनस्पति विज्ञान विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आप विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थानों से संबद्ध रहे हैं। आपने 10 मार्च 1986 से वनस्पति शास्त्र सहायक प्राध्यापक, के रूप में शासकीय महाविद्यालय मुरार ग्वालियर में शासकीय सेवा में प्रवेश किया तथा 1995 से 2015 तक शासकीय विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर में सेवाएं दीं।

दिसंबर 2016 से जनवरी 2019 तक जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में परीक्षा नियंत्रक के रूप में पदस्थ रहे। 03 मई 2023 से 09 मई 2025 तक संस्कृति विभाग के अंतर्गत संचालित राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर में आप कुलसचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 10 मई से वर्तमान तक आप जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में कुलसचिव के पद पर कार्यरत रहे हैं।

Related Articles

Back to top button