मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण

मध्यप्रदेश। छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन ने खाद वितरण केंद्र उपज मंडी का किया निरीक्षण, किसानों को बंटवाए टोकन, किसानों से कहा कि घबराए नहीं सबको मिलेगी खाद,खाद के लिए किसान हो रहे थे परेशान। जिसको देखने खाद वितरण केंद्र का कलेक्टर एसपी के द्वारा किया जा रहा है निरीक्षण।











