मध्यप्रदेशछतरपुरराजनगरसागर संभाग

नृशंस अंधे कत्ल का हुआ खुलासा, अज्ञात मृतक की शिनाख्त कर अज्ञात आरोपियो को किया गिरफ्तार

मृतक की पहचान होने से रोकने के लिये आरोपियो ने पत्थरो से मृतक के चेहरे को कुचलकर कर दिया था क्षत बिक्षप्त, आरोपीयो ने मृतक जिन्दा या मृत इसके लिये नाक के नीचे साँस को किया था चैक

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के थाना राजनगर अंतर्गत देवकुलिया हार मे हुये नृशंस अंधे कत्ल का हुआ खुलासा कर आरोपियों कों सलाखों के पीछे भेज दिया हैं।

जानकारी के अनुसार दिनांक 2.3.24 को थाना राजनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि देवकुलिया हार के सरसो के खेत मे एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था मे पडा है उक्त सूचना पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये थाना राजनगर पुलिस मौके पर पहुँची जिसके द्वारा अज्ञात मृतक की मत्यु पत्थर पटकने से आई हुई चोटो से आने से होने पर धारा 302, 201 ताहि. का अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी ने पुलिस टीम गठित कर हत्या के अपराध के शीघ्र खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था, एवं प्रकरण की समीक्षा निरंतर की जा रही थी।

उक्त जघन्य हत्या कांड के अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी एवं अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर विक्रम सिंह, अनुविभागीय अधिकारी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजनगर उपनिरी सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी एवं अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु तलाश पतारशि जारी थी। गठित टीम के द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये अज्ञात मृतक की पहचान रामचरण पाल उम्र 21 साल निवासी विकौरा थाना महराजपुर के रूप मे की गई । अज्ञात मृतक की हत्या करने वाले आरोपियो की पहचान हेतु मुखविरो के माध्यम से एवं तकनीकि सहयोग से आरोपियो की पहचान की गई।

अभिरक्षा में पूछताछ पर अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि मृतक के मोवाईल मे अश्लील वीडियो थे। आरोपियो ने पूर्व मे मृतक से उक्त वीडियो मांगा था तो मृतक के द्वारा उक्त वीडियो देने से मना कर दिया था जिसके वाद दोनो आरोपीगणो के द्वारा सुनियोजित षड्यंत्र के द्वारा मृतक को शादी मे ले जाने के लिये अपनी मोटर साईकिल से विकौरा से लेकर देवकुलिया हार पहुँचे।

जहा पर उनके द्वारा मृतक से उक्त वीडियो को मांगा गया जो मृतक ने देने से मना कर दिया जिसके वाद मृतक मोटर साईकिल मे बैठ कर मोवाईल चलाने लगा तभी दोनो आरोपी मृतक के पीछे से जाकर उसे नीचे गिरा दिया एवं मृतक के पीठ पर लात रख कर उसके गले मे डली तौलिया से उसका गला दवाकर मार दिया फिर वहा से मृतक के पैर पकडकर उसे घसीटते हुये सरसो के खेत मे ले जाकर पटक दिया एवं वही पर पास मे पडे पत्थर उठाकर मृतक के सिर पर पटक दिये जिससे उसका चेहरा क्षत विक्षप्त हो गया एवं मृतक का मोवाईल आरोपीगणो के द्वारा अपने पास रख लिया गया।

अभियुक्त गण 1. निवासी ग्राम तलवापुरवा थाना महराजपुर 2. आरोपी निवासी ग्राम नैगुवा थाना महराजपुर के कव्जे से मृतक का मोवाईल फोन एवं घटना मे प्रयुक्त मोवाईल फोन, घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं घटना के समय आरोपीगणो के द्वारा पहुने हुवे कपडे जप्त हुये है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका –
थाना प्रभारी राजनगर उपनिरी सिद्धार्थ शर्मा , उपनिरी मन भरन सिंह , सउनि स्वामी सिंह, प्र.आर. निर्मल मलिक , प्र.आर. सूर्यप्रकाश वाजपेई, प्र.आर. रामेश्वर यादव, आर. अंकित दुवेदी, आर. संजय सिंह आर. शिव कुमार, आर. रामनिवास, आर. शत्रुघन सिंह, म.आर. नीतू गर्ग एवं साईवर सेल से उपनिरी संदीप खरे, कावा प्र.आर. किशोर रैकवार, आर. धरमराज पटेल, आर. विजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button