पूर्व आईएएस अधिकारी राजा भइया प्रजापति होंगे खजुराहो सीट से फारवर्ड ब्लाक पार्टी के प्रत्याशी

भोपाल। पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजा भइया प्रजापति को खजुराहो लोकसभा सीट से फारवर्ड ब्लाक पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है फारवर्ड ब्लॉक पार्टी की एक बैठक भोपाल में हुई जिसमे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जंग बहादुर सिंह गिल सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण सिंह एड ने बताया कि हम जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में जायेंगे अभी भी जनता का एक बड़ा हिस्सा गरीब है और दूसरी तरफ मुट्ठी भर रईसों की दौलत में इजाफा हो रहा है।
सरकारें दावा करती हैं की हमने लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है लेकिन आज भी अस्सी करोड़ लोग सरकार के खाद्यान्न पर निर्भर है बेरोजगार नवजवानों की तादाद लगातार बढ़ रही है शिक्षा इतनी महंगी है की आम आदमी की पहुंच से दूर है किसान कर्ज में डूब कर आत्महत्या कर रहे हैं कारखानों में ठेका प्रथा से काम कराया जा रहा है मजदूर को इतना पैसा भी नहीं मिल रहा की उसका जीवन यापन मुश्किल हो रहा है अस्पतालों की हालत दयनीय है गंभीर बिमारियों के इलाज के लिए लोग भटकते हैं और निजी अस्पतालों में बड़ी रकम खर्च करना उनकी मजबूरी है देश आम जनता को जो सुविधाएं मुफ्त में मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही हैं।
दूसरी तरफ उद्योगपतियों को ऋण माफ हो रहे हैं नेता जी सुभाषचंद्र बोस ने कहा था जब तक सत्ता में मजदूर किसान काबिज नहीं होंगे तब तक देश की तरक्की नहीं होगी लेकिन आज स्थिति बिल्कुल उलट हो चुकी है आम जनता पूरी तरह से पिस रही है फारवर्ड ब्लाक आजादी से पहले निर्मित पार्टी है और लगातार जनता के हित में हमने संघर्ष किया है और कर रहे हैं लोकतंत्र में चुनाव ही जनता के सामने जाने का माध्यम है इसलिए हम जनता के सामने फारवर्ड ब्लाक पार्टी को घर घर तक ले कर जायेंगे।
रीवा और भिंड दतिया लोकसभा से भी फॉरवर्ड ब्लॉक ने प्रत्याशी किए घोषित-
खजुराहो लोकसभा सीट से जहां राजा भैया प्रजापति सेवानिवृत आईएएस को फारवर्ड ब्लाक ने प्रत्याशी बनाया है तो वहीं ग्वालियर चंबल अंचल की भिंड दतिया लोकसभा से फारवर्ड ब्लाक के विजय सिंह पटवा को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है वही रीवा लोकसभा सीट से भी मोतीलाल साकेत को प्रत्याशी बनाया गया है।