आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये एसडीएम नौगाँव ने अनुभाग के सभी अधिकारियों की ली मीटिंग

छतरपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर महोदय छतरपुर संदीप जीआर एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के पालन में आज दिनॉक 24.03.24 को एसडीएम नौगाँव सुश्री विशा माधवानी की अध्यक्षता में अनुभाग नौगाँव के सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें चंचलेश मरकाम, एसडीओपी नौगॉव, थाना प्रभारी नौगाँव, महराजपुर, गढ़ीमलहरा, हरपालपुर, अलीपुरा एवं तहसीलदार नौगाँव, महाराजपुर व अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
मीटिंग में सभी अधिकारियों को आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र के सभी क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण करने, धारा 144 एवं आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराने, मतदान प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही करने के सम्बंध में निर्देश दिए गये।