मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
तेजरफ्तार दो मोटरसाइकिले आमने-सामने टकराई, दो लोग घायल जिला अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत एनएच 39 बमीठा पेट्रोल पंप के पास 7.30 बजे शाम को तेजरफ्तार दो मोटरसाइकिले आमने सामने टकराई दो लोग घायल घायलों को ई एमटी कु सविता पटेल, पायलट रामरतन अहिरवार ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। राजाराम पिता शिबुवा कुशवाहा उम्र 20 वर्ष शैलेन्द्र पिता मुनेंद्र यादव उम्र 17 वर्ष निवासी पथरगुवा को गंभीर रूप से घायल हो गया था दूसरा मोटरसाइकिल सवार को मामूली सी चोट आई।
(रिपोर्टर-अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)