मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा, टीआई अरविन्द्र कुजूर लगातार गुंडो, बदमाशो और नशे की खिलाफ चला रहे अभियान
नया मोहल्ला के कई स्थानों पर चैकिंग सहित संधिक्त लोगो को किया जारहा चेक, बिना नम्बर की गाड़ी शराब के नशे में वाहन चलाने बाले, 3 बाइक सवारों पर चल रही प्रभावी कार्रवाई, DIG ललित शाक्यवार,SP अगम जैन के निर्देश पर चल रहा अभियान

छतरपुर। नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा, टीआई अरविन्द्र कुजूर ने भारी पुलिस बल के साथ नया मोहल्ले इलाके के कई स्थानों पर की संधिक्त लोगो की चैकिंग, चौराहे पर लगाई चैकिंग, CSP अमन मिश्रा कोतवाली टीआई अरविन्द्र कुजूर लगातार गुंडो,बदमाशो और नशे की खिलाफ चला रहे। अभियान,कोतवाली थाना इलाके के नया मोहल्ला के कई स्थानों पर की चैकिंग सहित संधिक्त लोगो को किया चेक, बिना नम्बर की गाड़ी शराब के नशे में वाहन चलाने बाले, 3 बाइक सवारों पर चल रही प्रभावी कार्रवाई, DIG ललित शाक्यवार, SP अगम जैन के निर्देश पर चल रहा अभियान।