कृषि विभाग के सबसे ईमानदार अधिकारी ने उपसंचालक डॉ सुरेश पटेल के हर कारनामो से जल्द उठेगा पर्दा
दलहन योजना के तहत किसानों के खातों में डाली गई योजना की डबल राशि,अधिकारियों में मंचा हड़कम्प, लगभग 3 हजार किसानों के खातों में डाले 3 हजार की जगह 6 हजार रुपये

छतरपुर। जिले में कृषि विभाग के एक बड़ा कारनामा सामने आने से विभाग में हड़कम्प मचं गया है। तो अन्य खुलासे होने के बाद विभाग का और विभाग के अधिकारी डॉ सुरेश पटेल का क्या हाल होगा यह तो विभाग और प्रभारी उपसंचालक डॉ सुरेश कुमार पटेल ही बता सकते हैं। शक्ति न्यूज जल्द ही प्रभारी उपसंचालक डॉ सुरेश कुमार पटेल के हर उन कारनामो कों उजागर करेगा जिसमे वह अपने आपको सबसे साफ और नियमों से काम करने वाला अधिकारी बताते हैं।
सूत्रों की माने तो कृषि विभाग में संचालित दलहन योजना के तहत किसानों को 3 हजार की सब्सिटी दी जानी थी उनके खातों में 3 हजार की जगह 6 हजार रुपये डाल दिये गए और अब किसानों से वह पैसे अधिकारी बापिस लेकर अपनी जेबें भरने की योजना बना रहे है।
जिले में लगभग 3 हजार किसान ऐसे है जिनके खातों में दलहन योजना के 3 हजार रुपये किसानों के खातों में सब्सिटी के रूप में डाले जाने थे लेकिन अधिकारियो की गलती कहें या मिली भगत जो किसानों के खातों में डबल राशि भेजी गई और अब अधिकारियो राशि बापिस लेने के लिए किसानों पर दवाव बनाना शुरू करेंगे।
वही सूत्रों की माने तो बड़ामलहरा विकाश खंड के भी लगभग 4 सो 50 किसानों के खातों में दलहन योजना की राशि डबल डाल दी गई। वही बड़ामलहरा SADO मान्या से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा इस मे मेरी कोई गलती नही है हम ने तो बिल बना कर जिले में देते है राशि जिले से डाली जाती है लेकिन हुआ तो गलत है।











