आईपीएल का सट्टा खिलाने बाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर की वैधानिक कार्यवाही
38000 रुपए, 5 मोबाइल फोन, सिम एवं एटीएम कार्ड सहित एलइडी टीवी किए जप्त

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को जुंवारियो, सटोरियों एवं जुआ- सट्टा का संचालन करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना नौगांव पुलिस को दिनांक 08.04.2024 को रात्री देहात एवं कस्बा भ्रमण के दौरान कोठी चौराहा जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वीरेन्द्र कालोनी नौगांव मे किराये के मकान मे कुछ व्यक्ति अपने मोबाईलों से एक ही जगह बैठ कर आईपीएल के टीमो पर क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा खिला रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची।
नरेन्द्र यादव के किराये के मकान के दरवाजे के पास से देखा तो पांच व्यक्ति कमरे में अपने अपने मोबाइल चलाते हुये दिखे, कमरे मे टीव्ही पर आईपीएल का मैच चल रहा था हमराही बल सहित दबिश दी गयी उक्त व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपियों ने अपना नाम पता पूँछने पर अपना नाम 1. सुभाष राजपूत उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पुतरया थाना नौगांव, 2. नरेन्द्र यादव उम्र 49 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 02 संजय दालमिल के पास नौगांव, 3. रामकुमार पटैरिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नैगुंवा, 4. काशी राजपूत उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम नैगुंवा, 5. अरुण उर्फ आनंद यादव उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 02 वीरेन्द्र कालोनी नौगांव के होना बताये।
मोबाईल चैक करने पर वेवसाईड लागिन होना पाई गई जिस पर विभिन्न आईडियों पासवर्ड के माध्यम से आनलाईन सट्टा खिलाते पाये गये। लिंक के संबंध में पूछतांछ करने पर लिंक प्रदीप नायक उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बिलहरी रोड गुलाब शाह बाबा के पास नौगांव से खरीदना बताये।
उक्त कृत्य सट्टा अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से सट्टा खिलाने में प्रयुक्त 5 मोबाईल, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड, एलईडी टीव्ही एवं 38000.00 रुपये नगद समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपीगणों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संबंधित आरोपी प्रदीप नायक की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित की रही महत्वपूर्ण भूमिका-
निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उनि महेश यादव, प्रधान आरक्षक देवीदास, दृगपाल सिंह, मनीष त्रिपाठी, गोविन्ददास, अरविन्द शर्मा, प्रमोद शर्मा, आरक्षक, जितेन्द्र अहिरवार, वीरेन्द्र सिंह, विवेक, कमल सिंह, पहाड़ सिंह, रामकुमार जाट, गजेन्द्र जाट, बृजलाल, महिला आरक्षक सीमा।