मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
कुआँ से पानी खीचते समय पैर फिसलने से कुआँ में गिरने से महिला की मौत

छतरपुर। जिले के बमीठा थाना अंतर्गत झमटुली गाँव की महिला मालती पति हर प्रसाद उर्फ हब्बू पटेल उम्र 38 वर्ष गंगवहा हार में खेती करती थी वेदप्रकाश पंडित के कुआँ से पानी भरने के लिए गई थी पानी भरते समय कुआँ की पाट से पैर फिसलने से महिला कुआँ में गिर गई दो तीन घंटे बाद भी महिला खेत पर नहीं पहुची तो परिजनों ने कुआँ पर जाकर देखा महिला की चप्पल कुआँ की जगत के पास पड़ी थी पुलिस ने देर रात महिला के शव को कुआँ से बाहर निकलवा कर शव का पंचनामा भरकर शव को पी एम के लिए राजनगर भेजा पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में मामला लिया।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)