पंडित अभिषेक भार्गव ने किया दमोह से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के पक्ष में चुनाव प्रचार

सागर। जिले के गढ़ाकोटा अंतर्गत सजरा में दमोह लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 07 से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने पंडित अभिषेक भार्गव रहली विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा भाजपा नेता संजय दुबे पूर्व जनपद पंचायत रहली अध्यक्ष नितेंद्र सिंह चौहान अंकित मिश्रा सरपंच सजरा अनिल मिश्रा हरिश्चंद्र लंबरदार रामचरण पटेल सजरा एवं गढ़ाकोटा दमोह भाजपा कार्यकर्ताओं ने रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ग्राम जाकर हाथ जोड़कर अपील कर रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को आगामी 26 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को होने वाले मतदान में ईवीएम मशीन के बटन क्रमांक 3 पर अंकित कमल का बटन दबाकर प्रचंड मतों से विजयी बनाएं।
इसी तारतम में राहुल सिंह लोधी एवं पंडित अभिषेक भार्गव का काफिला झूडा ग्राम पंचायत होती हुई ग्राम पंचायत सजरा पानी की टंकी शमशान प्रांगण तिरहा पर पहुंचे एवं उपस्थित ग्राम जनों की उपस्थिति देखकर प्रसन्न हो गए उपस्थित जन समूह ने आगामी लोकप्रिय सांसद राहुल सिंह लोधी एवं अपने युवा नेता पंडित अभिषेक भार्गव का स्वागत बंदन अभिनंदन किया।
राहुल सिंह लोधी ने ग्राम वासियों का पुष्प हार पहनाकर स्वागत वंदन अभिनंदन किया अआपने अपने उद्बोधन में उपस्थित जन समूह से आगामी 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी होने के नाते अपना परिचय प्रदान कर ईवीएम मशीन के बटन क्रमांक 3 कमल के निशान बटन को दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील की पंडित अभिषेक भार्गव ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल सिंह लोधी मिलनसार मृदु भाषी प्रत्याशी है और हर समय पंडित गोपाल भार्गव जैसे ही सहज मिलने वाले हैं इन्हें विजयी बनाएं इनकी जीत आपकी ही जीत होगी 26 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में तीन नंबर के कमल के निशान का बटन दबाकर बहुमत से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को विजयी बनाएं इस अवसर पर संजरा ग्राम के समस्त ग्रामवासी ताहर सिंह लोधी रामकुमार लोधी झूडा जनपद सदस्य उपस्थित रहे।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)