मध्यप्रदेशरीवारीवा संभाग
गंभीर वारदात की फिराक में धारदार हथियार लेकर घूम रहे एक आरोपी को पुलिस नें किया गिरफ्तार

रीवा। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, डीएसपी मुख्यालय हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल द्वारा स्टाफ सहित मुख़बिर की सूचना पर खंन्धो मोड के पास अवैध चाकू लिए घूम रहा आरोपी मनोज साकेत पिता रामखेलावन साकेत थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा के पास एक लोहे का धारदार चाकू लिए घूमते पाए जाने पर से थाना गोविन्दगढ़ रीवा में अपराध क्रमांक 98/2024 धारा 25-B आर्म्स एक्ट कायम कर अभिरक्षा में लिया गया (गिरफ्तार ) किया गया है।
इनकी रहीं सराहनी भूमिका-
थाना प्रभारी गोविन्दगढ़ शिवा अग्रवाल, ASI इंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक केमला सिंह, दिवाकर तिवारी, आर निलेश, आर सुंदरम मिश्रा, सैनिक सुधाकर।