गगन रूपी जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ शहर, विश्वनाथ कॉलोनी स्थित शंकर जी मंदिर में चढ़ाया ध्वज

छतरपुर। श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र से प्रतिदिन श्री रामनवमी महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए और घर-घर आमंत्रण देने के लिए आज विश्व हिंदु परिषद के अध्यक्ष अभिषेक असाटी, बजरंग दल संयोजक सूरज बुंदेला,पुष्पेंद्र वर्मा, जितेंद्र शर्मा, आशीष सोनी, गणेश असाटी ने भगवा ध्वज दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया।
मीडिया प्रभारी एड अभिलेख खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभात फेरी गांधी चौक बाजार से प्रारंभ होकर बस स्टैंड पुराना आरटीओ ऑफिस से सौंरा रोड होते हुए विश्वनाथ कॉलोनी , होटल रीजेंसी क्रिश्चियन स्कूल से नारायणपुर रोड सीताराम कॉलोनी से वापस बस स्टैंड मऊ दरवाजा हटवारा होते हुए चौक बाजार पर प्रभात फेरी का समापन किया गया।
जिसमें सैकड़ो राम भक्त दो पहिया वाहनों पर भगवा ध्वज लहराकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए दिखे प्रभात फेरी के विश्वनाथ कॉलोनी पहुंचते ही शंकर जी मंदिर पर भगवा ध्वज पार्षद धीरज गुप्ता व मनोज अग्रवाल गुरुजी ने अर्पित किया फिर मंदिर के शिखर पर ध्वज लहराया गया प्रभात फेरी का जगह-जगह स्वागत किया गया, आर टी ओ ऑफिस के पास नितिन मिश्रा एवं उनके परिवार द्वारा, डिपो पर वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद गोविंद तिवारी , विश्वनाथ कॉलोनी शंकर जी के मंदिर पर पार्षद धीरज गुप्ता व उनकी टीम, अखिलेश्वर मंदिर समिति विशांक सेन, श्री सीताराम नवदुर्गा उत्सव समिति के बृजेश असाटी, के के बृजपुरिया व उनकी टीम, नारायणपुरा रोड पर कांग्रेस नेता अरविंद गोस्वामी, सीताराम कॉलोनी में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ललिता यादव, बस स्टैंड पर श्री लक्ष्मी किराना स्टोर, दूधनाथ मंदिर के समीप पियूष गुप्ता के द्वारा राम भक्तों का स्वल्पहार भोग खिलाकर स्वागत किया गया। आज की प्रभात फेरी में स्वागत करने वालों का बड़कुल मोबाइल गैलरी के संचालक निखिल जैन के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम सेवा समिति के कार्यक्रम संयोजक पंकज पहारिया, प्रभात फेरी प्रभारी सुरेन्द्र साहू, रामकुमार श्रीवास, प्रकाश रावत, शिव कुमार ताम्रकार, उमेश कटारे, वीरेंद्र सेन , पप्पू नेता, गिरजा पाटकर, नारायण मिश्रा, गौरव शुक्ला, अनुज अवस्थी,लखन राजपूत, निखिल जैन सहित हिंदू सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।गगन रूपी जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ शहर, विश्वनाथ कॉलोनी स्थित शंकर जी मंदिर में चढ़ाया ध्वज।
छतरपुर। श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र से प्रतिदिन श्री रामनवमी महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए और घर-घर आमंत्रण देने के लिए आज विश्व हिंदु परिषद के अध्यक्ष अभिषेक असाटी, बजरंग दल संयोजक सूरज बुंदेला,पुष्पेंद्र वर्मा, जितेंद्र शर्मा, आशीष सोनी, गणेश असाटी ने भगवा ध्वज दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया , मीडिया प्रभारी एड अभिलेख खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभात फेरी गांधी चौक बाजार से प्रारंभ होकर बस स्टैंड पुराना आरटीओ ऑफिस से सौंरा रोड होते हुए विश्वनाथ कॉलोनी , होटल रीजेंसी क्रिश्चियन स्कूल से नारायणपुर रोड सीताराम कॉलोनी से वापस बस स्टैंड मऊ दरवाजा हटवारा होते हुए चौक बाजार पर प्रभात फेरी का समापन किया गया।
जिसमें सैकड़ो राम भक्त दो पहिया वाहनों पर भगवा ध्वज लहराकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए दिखे प्रभात फेरी के विश्वनाथ कॉलोनी पहुंचते ही शंकर जी मंदिर पर भगवा ध्वज पार्षद धीरज गुप्ता व मनोज अग्रवाल गुरुजी ने अर्पित किया फिर मंदिर के शिखर पर ध्वज लहराया गया प्रभात फेरी का जगह-जगह स्वागत किया गया, आर टी ओ ऑफिस के पास नितिन मिश्रा एवं उनके परिवार द्वारा, डिपो पर वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद गोविंद तिवारी , विश्वनाथ कॉलोनी शंकर जी के मंदिर पर पार्षद धीरज गुप्ता व उनकी टीम, अखिलेश्वर मंदिर समिति विशांक सेन, श्री सीताराम नवदुर्गा उत्सव समिति के बृजेश असाटी, के के बृजपुरिया व उनकी टीम, नारायणपुरा रोड पर कांग्रेस नेता अरविंद गोस्वामी, सीताराम कॉलोनी में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ललिता यादव, बस स्टैंड पर श्री लक्ष्मी किराना स्टोर, दूधनाथ मंदिर के समीप पियूष गुप्ता के द्वारा राम भक्तों का स्वल्पहार भोग खिलाकर स्वागत किया गया। आज की प्रभात फेरी में स्वागत करने वालों का बड़कुल मोबाइल गैलरी के संचालक निखिल जैन के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम सेवा समिति के कार्यक्रम संयोजक पंकज पहारिया, प्रभात फेरी प्रभारी सुरेन्द्र साहू, रामकुमार श्रीवास, प्रकाश रावत, शिव कुमार ताम्रकार, उमेश कटारे, वीरेंद्र सेन , पप्पू नेता, गिरजा पाटकर, नारायण मिश्रा, गौरव शुक्ला, अनुज अवस्थी,लखन राजपूत, निखिल जैन सहित हिंदू सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।