छानी में ईद की नमाज़ पढ़ कर मुल्क में अमन चैन के लिए माँगी दुआएँ

उत्तरप्रदेश। हमीरपुर जनपद के कस्बा छानी की शाही मस्जिद (पुरवा) में हर साल की तरह इस साल भी पूरे 30 रोज़ों के बाद ईद की नमाज अदा की गई।
बताते चलें कि ईद की नमाज़ में हज़ारों लोग शामिल हुए और दुआओं में मुल्क के अमन चैन और भाइचारे, सौहार्द, एकता के लिए दुआएँ माँगी
मस्जिद के पेशइमाम हाफ़िज़ अजहर साहब ने बताया कि इस वर्ष पूरे 30 दिन के रोज़ों में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक खासा उत्साह देखने को मिला है और मस्जिद में 27 दिन की तरावीह (क़ुरआन) भी मुकम्मल हुई
नमाज़ के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मुबारक अली, उपाध्यक्ष मुन्ना खान मंसूरी, सदस्य अयूब अली, बब्लू चौकीदार, राजू शाह वारसी, इमामी चौकीदार, फिरोज़ अली हाफ़िज़ मुश्ताक अली, कारी राशिद व प्रशासन के आला अधिकारी पुलिस बल सहित मौजूद रहे!
(हमीरपुर ब्यूरो अजय शिवहरे)