मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
बड़ी खबर: भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के निर्वाचन के खिलाफ हाईकोर्ट ने स्वीकार की चुनौती

सागर। जिलें के नरयावली विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के निर्वाचित विधायक प्रदीप लारिया के निर्वाचन के खिलाफ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने चुनौती को स्वीकार कर लिया है। कांग्रेस के पराजित प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी की याचिका पर कोर्ट ने विधायक लारिया समेत अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगे हैं।
नरयावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पराजित प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी की ओर से दायर चुनाव याचिका में विभिन्न बिंदुओं के आधार पर भाजपा विधायक प्रदीप लारिया के निर्वाचन को चुनौती दी गई है। जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए प्रदीप लारिया समेत अन्य पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किए हैं।