बोलेरो और ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोग घायल, पूर्व विधायक को भी आई चोट

मध्यप्रदेश। टीकमगढ़ जिले के झांसी रोड पर हुई घटना टीकमगढ़ झांसी मार्ग पर बीती रात्रि एक ट्रैक्टर बोलेरो और स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई, जिसमें ट्रैक्टर चालक और उसके साथ बैठे एक व्यक्ति को गंभीर चोटे आई है। वहीं, झांसी की ओर से स्कॉर्पियो में बैठकर आ रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राकेश गिरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित को मामूली चोटे आई है।
घायल पूर्व विधायक राकेश गिरी के भाई महेश गिरी ने शनिवार की सुबह जानकारी देते हुए बताया कि उनके बड़े भाई एक स्कॉर्पियो में बैठकर भारतीय जनता पार्टी की संगठन मंत्री को छोड़कर होटल से जब रात्रि करीब 11:30 बजे टीकमगढ़ की ओर आ रहे थे, तभी झांसी रोड पर बोलेरो चालक ने ट्रैक्टर में टक्कर मारी और ट्रैक्टर के पीछे स्कॉर्पियो थी, जो ट्रैक्टर स्कॉर्पियो से टकरा गया। स्कॉर्पियो में सवार उनके बड़े भाई और पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित को मामूली चोट आई है।
ट्रैक्टर की टक्कर से स्कॉर्पियो के एयरबैग खुल गए थे। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि रात्रि में ही प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की छुट्टी कर दी गई थी। जबकि ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि बोलेरो चालक शराब के नशे में था, जिस कारण से हादसा हुआ है।