दिल्ली में 24 घंटे की अखण्ड श्री दुर्गा चालीसा पाठ प्रारंभ

नई दिल्ली। माता आदिशक्ति जगत जननी मां एवं परम पूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्ति पुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम पोस्ट मऊ तहसील व्योहारी जिला शहडोल मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल 1997 से चल रहे अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ 27 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्थापना दिवस के आज दिनांक 14.04.2024 कों 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ प्रारम्भ हो गया हैं जिसका समापन कल दिनांक 15.04.2024 कों सुबह 10 बजे किया जावेगा। अवसर पर आयोजक- सत्यवीर सिंह द्वारा बताया गया की श्री शिव मंदिर, मोहल्ला बरियाल, पालम गांव, एच- ब्लॉक, पुराना शिवालय, निकट बांटा चौक, (पालम द्वारका) में 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त इस साधना क्रम में नशा मुक्त होकर आए और 24 घंटे की अखण्ड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को सौभाग्यशाली बनाए।