प्रभातफेरी का कायस्थ महासभा ने श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में किया स्वागत

छतरपुर। श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रभात फेरी का आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 को कायस्थ महासभा, छतरपुर ने श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर पर स्वागत किया और मंदिर पर श्री राम सेवा समिति द्वारा भगवा ध्वज चढ़ाया गया।
इस अवसर कायस्थ बंधु दीपक खरे, अम्बेश खरे, पंकज खरे, एडवोकेट रविंद्र खरे, सलज खरे, एडवोकेट अभिषेक खरे, अरुण खरे पटवारी, अंशुल खरे, अंकित खरे ठेकेदार, निक्की खरे, बॉबी खरे,आशीष खरे राजा, वंशज खरे, राजवीर खरे एवं इसके साथ ही मंदिर से पंडित जी,पटेरिया जी और हमारे शिक्षक साथी नरेन्द्र सिंह, महेश रावत और में आदित्य सक्सेना हम सभी ने प्रभात फेरी का स्वागत किया।
श्री राम सेवा समिति ने हम सभी के द्वारा किये गए आत्मीय स्वागत के लिए, कायस्थ महासभा, छतरपुर को सम्मानित किया जिसके लिए कायस्थ महासभा, छतरपुर ने समिति के कार्यक्रम सयोजक पंकज पहारिया जी का हृदय से आभार व्यक्त किया।