महोबा में दिव्य मासिक महाआरती हुई संपन्न
भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

उत्तरप्रदेश। जनकल्याण व मानवता के कल्याण हेतु भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति सिद्धाश्रम धाम के सयुंक्त तत्वावधान में हर माह की भांति इस माह भी अम्बे पैलेस परमानन्द चौक महोबा में जिलास्तरीय जनजागरण मासिक महाआरती क्रम समपन्न हुईं।
महाआरती के प्रारंभ में मां गुरूवर के ओजस्वी जयकारे कु. संध्या कुशवाहा जी व कु. अंजली रैकवार जी ने लगवायें! इसके पश्चात माताभगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा व योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की पावन आरती क्रम शंखध्वनि करते हुए समपन्न हुईं!
महाआरती में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए टीम प्रमुख श्रीमती संगीता कुशवाहा जी ने कहा कि सत्य धर्म की पूंजी को अर्जित कर लो जो इस लोक और परलोक में भी सहायक होती है माँ की साधना आराधना करो परमपूज्य गुरुवर श्री द्वारा प्रदत्त क्रियाओं को अपने जीवन में धारण कर नशा मांसाहार मुक्त चरित्र वान जीवन जियें।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्नालाल धुरिया जी ने कहा कि जनजागरण के क्रमों को अधिक गति से करना है जिससे समाज में गुरुवर श्री की विचारधारा घर घर पहुँच सके। समाज को भी गुरुवर श्री की कृपा प्राप्त हो सके। भगवती मानव कल्याण संगठन के तहसील संगठन मंत्री श्री मातादीन सेन जी ने बताया कि माँ की साधना के द्वारा हमें सबकुछ प्राप्त हो सकता है बस हमें पात्रता हासिल करनी है।
पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम वह धर्मस्थली है जहाँ परमपूज्य गुरुवर श्री के द्वारा 108 यज्ञों की श्रंखला के 100 यज्ञ पूर्ण करने हैं जहाँ से सारे विश्व अध्यात्मजगत को मार्गदर्शन प्राप्त होगा। भगवती मानव कल्याण संगठन महोबा तहसील अध्यक्ष पप्पू सिंह चौहान ने कहा कि केवल स्वयं के अंदर निहित शक्ति को पहचानने और उपयोग करने की जरूरत है।
राष्ट्ररक्षा हेतु अपने जीवन को समर्पित करें। नशे का पुरजोर विरोध करें। युवाओं को नशे मांसाहार से बचना होगा। भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष श्री अनुपम त्रिपाठी जी ने उपस्थित सभी माँ भक्तों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सक्रिय कार्यकर्ता श्री राजा कुशवाहा जी द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से किया गया।
इस अवसर पर योगेन्द्र अवस्थी, चंद्रभान, गोविन्द, राजबहादुर, परमलाल, खेमचंद, रानी, माया, गीता, बलराम, गजाधर, पूरन,अखिलेश, छोटे आदि सैकड़ों माँ भक्तों ने महाआरती का लाभ प्राप्त किया। सभी को शक्ति जल प्रसाद वितरण किया गया।
(महोबा ब्यूरो अखिलेश शिवहरे)