वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन खुशी और गर्व का पल : केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार
केन्द्रीय मंत्री ने वंदे भारत ट्रेन में रेल चालक दल के साथ की यात्रा

छतरपुर। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ के महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन छतरपुर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई गई। इस दौरान उपस्थितजनों द्वारा प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष छतरपुर ज्योति चौरसिया, डीआईजी ललित शाक्यवार सहित रेलवे के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की सभी के लिए खुशी और गर्व का पल है। उन्होंने संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़ में छतरपुर स्टेशन से नई स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस रेल के चालक दल के साथ यात्रा का आनंद लिया। टीकमगढ़ और छतरपुर के लोगों के लिए यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेल एक बड़ी सौगात सिद्ध होगी।