गांधी मेडिकल कॉलेज में एआई (AI) के उपयोग” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया

भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल की वैज्ञानिक और साहित्यिक सोसाइटी ने छात्रों को अनुसंधान के मूल सिद्धांतों और आगे बढ़ने में एआई(AI) की भूमिका से परिचित कराने के लिए “रिसर्च की मूल बातें और रीसर्च में एआई (AI) के उपयोग” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला का उद्घाटन गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल की डीन डॉ. कविता एन. ने किया। उन्होंने प्रौद्योगिकी और चिकित्सा को एकीकृत करने के महत्व पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, कॉलेज ने इस अवसर पर राष्ट्रीय संवैधानिक दिवस मनाने की शुरुआत की।कार्यक्रम में डॉ. अतुल श्रीवास्तव के द्वारा जानकारी दी गयी की शोध में क्या शामिल है और इसे कैसे संचालित किया जाता है, इस पर गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय की एथिक्स समिति का उल्लेख किया।
डॉ ताहिर अली, जिन्होंने research में एथिक्स समिति की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। डॉ. रुचि टंडन (सलाहकार) और इफ्रा खान (सचिव) और साइंटिफिक एंड लिटरेरी सोसाइटी की टीम के सदस्यों ने इस कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसने छात्रों को शोध के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला के द्वारा गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय में शोध कार्यो की उच्च गुणवत्ता एवं मानकों का स्थापित करने में सहायता होगी