मध्यप्रदेश

धीरेन्द्र शास्त्री पर्चा बनाकर अपने भाई का भविष्य क्यो नही बता रहें: श्रीमती मंजू द्विवेदी

सनातन की बात करने वालों का भाई ही कर रहा सनातनियों से मारकाट

मध्यप्रदेश। भगवती मानव कल्याण संगठन की महिला मोर्चा छतरपुर जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजू द्विवेदी में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री पर बड़ा हमला बोला हैं। श्रीमती द्विवेदी ने कहां की जहां धीरेन्द्र शास्त्री सनातन की बात कर लोगों कों गुमराह करने का काम कर रहें हैं वहीं उनका छोटा भाई जिहादी मानसिकता कों दिमाग में भरकर सनातनीयों के साथ ही मारकाट करने का कार्य कर रहा हैं धीरेन्द्र शास्त्री अपने भाई का पर्चा बनाकर उसे क्यों सही राह पर लाने का कार्य क्यों नहीं कर रहें हैं। पहले वह अपने भाई कों सनातनी बनाये और सनातन के नाम पर लोगों समजा कों बंद करें।

सच है कि समय से बड़ा कोई नही और समय किसी को छोड़ता नही चाहे अच्छे कर्म करो या बुरे समय आने पर उसका फल अवश्य मिलता है। और गलत काम करने बालों को मैं अपने दमोह की भाषा में कहती हूँ बकरे की अम्मा कब तक खेर मनायेगी। इसी तरह अपराधी कितना भी शातिर या पैसे और पहुँच बाला हो समय आने पर वह जेल की सलाखों के अंदर होते ही है। चाहे वह किसी भी भेष में समाज के बीच रहकर गलत कर रहे हो एक दिन उनकी असलियत समय समाज के सामने लाकर ही रहता है।

हमारे गुरूवर श्री शक्तिपुत्र जी हमेशा मंच से ऐसे ही नही चिंतन देते है वह तपस्या ध्यान साधना और योग के बल पर ऐसे लोगो की असलियत जानकर ही लोगो को समय समय पर सचेत करते है। पर समाज ऐसे लोगो से भरा पड़ा है जो दिखाबे और बकवास को सत्य मानकर पीछे भागते है। सत्य क्या है या क्या हो सकता है यह जानना ही नही चाहते।
और देश मे कई ऐसे तपस्वी है जो दिन रात वास्तव में तपस्या कर रहे हैऔर लोगो को लाभ भी दे रहे है आडंबर से दूर शांति के वातावरण में रहकर अच्छे कार्यो में लगे है तो लोग उनको जानना या मानना नही चाहते या ऐसे ही समझते है।

पर जिन लोगो ने समाज को ठगने के लिये साधु संत का चोला पहिनकर बड़े बड़े लोगों को जोड़कर पैसा जोड़ लिया सानो शौकत बना ली भले वह लोगो का कुछ भला करे या नही बातें बस देता रहे लोग सुनते रहे हँसते रहें। जैसे आशाराम बाबू स्टेज पर नाचते गाते और ठहाका मारते थे कि, बने रहो सब बेबकूफ मै तो कमाई कर ही रहा हूँ और सबको ठग रहा हूँ हा हा,,,,हरिओम तो बोलना पड़ेगा।

इसी तरह धीरेंद्र शास्त्री हा हा,,जय श्री राम बोलना पड़ेगा बोलो सीता राम सनातन धर्म की जय जैसे यह नही कहेंगे तो कोई बोलता ही नही होगा। और न आज तक इनके द्वारा नोकरी लगने की बात जिनसे कहि किसी की नही लगी। न चुनाव किसी को जिता पाय बल्कि जिनको इन्होंने आशीर्वाद दिया था उनका बंटाढार हो गया। और सबसे बड़ी बात पर्चा बनाकर अपने भाई का भविष्य क्यो नही बताया क्यो नही देख पाये और क्यो भाई अपराधी है अपराध करता है उसको क्यो नही सनातनी बना रहे क्यो मारकाट लूटपाट करता है अपने हिन्दू भाइयो के साथ ही। बताइये।
पूँछता है छतरपुर,,,,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button