मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

एनएसएस शिविर के छठवें दिन हुआ गांव का सर्वे

छतरपुर। आज महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी एवं कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में एनएसएस इकाइयों द्वारा ग्राम गौरैया में चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन की शुरुआत वरिष्ठ स्वयंसेवकों के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन कर किया गया।

तत्पश्चात छात्र छात्राओं के समूह बना कर उन्हें कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. निकिता यादव , डॉ. कमलेश चौरसिया, डॉ. आनंद पांडे, डॉ. देवेन्द्र कुमार प्रजापति एवं डॉ. गुरु ओम मनु के नेतृत्व में ग्राम गौरैया में लोगों के घर–घर जाकर सर्वे किया गया। लोगों की विभिन्न समस्याएं जैसे पेयजल, स्वास्थ्य, रोजगार, मकान, नशा आदि की जानकारी एकत्रित की गई और सर्वे रिपोर्ट बनाई गई।

बौद्धिक सत्र में नवीन स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने अपने–अपने विचारों और अनुभवों को साझा किया। जिसमें स्वयंसेवक रुद्र प्रताप सिंह, शिवेंद्र सिंह परमार, वंदना यादव, गोमती पटेल, हर्ष राज, ज्योति राजपूत,ज्योति शिवहरे, ऋचा श्रीवास, अंकुर तिवारी आदि स्वयंसेवकों ने अपने विचार रखे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रुप डांस किया, जिसमें रश्मि दुबे, संजय रजक, मानक रजक, सोनाली, हेमराज,कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निकिता यादव ने महिला सशक्तिकरण के प्रति स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं को जागरूक किया एवं उनके मूल अधिकारों के बारे में बताया।

वरिष्ठ स्वयंसेवक सौरभ दुबे , अजय कुमार कुशवाहा, रमन विश्वरी, नाजिया परवीन ,मालती पटेल , राजेंद्र यादव, अनुज, प्रांशु एवं समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे। मेस प्रभारी आलोक साहू द्वारा नाश्ता और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई। अंत में डॉ. कमलेश चौरसिया द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button