मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 724 में जयंती धूमधाम से मनाई गई

छतरपुर। श्री राधा कृष्ण सेन समाज मंदिर संकट मोचन में आज सेन समाज के बांधो द्वारा संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 724 में जयंती के अवसर पर सेन महाराज का अभिषेक एवं महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला सेन समाज के अध्यक्ष हेमराज वर्मा, दिलीप सेन, मुन्ना सेन, राजेंद्र सेन, एडवोकेट नंदकिशोर ओमर, पटवारी राजकुमार सेन, रामजीवन सेन, किशोरी लाल सेन परसोत्तम सेन,हरी सेन,दयाराम सेन,रामाधीन सेन सहित अन्य सजातीय बंधु उपस्थित रहे।