मध्यप्रदेशनौगांवसागर संभाग
बड़ी खबर: युवक ने गांव भर के सामने खुद को सर में मारी गोली, मौके पर ही युवक की मौत

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के गडीमलहरा थाना अंतर्गत ग्राम बारी में एक युवक ने गांव भर के सामने खुद को सर में मारी गोली, मौके पर ही युवक रवींद्र शुक्ला की मौत, मृतक के जेब से 315 बोर के 18 जिंदा कारतूस बरामद, डायनामाइट ब्लास्ट करने वाली पिन भी मिला। कुछ नशे का सामान भी मिला।
गड़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम बारी की घटना कल रात 9 बजे की घटना, TI गड़ीमलहरा डी के सिंह और SDOP नौगांव तत्काल मौके पर पहुंचे थे , शव का पंचनामा कर PM के लिए भेजा। मृतक रविन्द्र शुक्ला पुलिस का निगरानीशुदा बदमाश था और हत्या व कई संगीत मामलों में लिप्त रहा है।