मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
तालाब में नहाने गये दो बच्चे, डूबने से एक मौत दूसरे की तलाश कर रही पुलिस

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत तालाब में नहाने गये दो बच्चे डूबने से एक मौत दूसरे की तलाश पुलिस कर रही भरवा गाँव के पास तालाब में कल्लू एवं मनसुखा के 11 वर्षीय एवं 15 वर्षीय बच्चे गाँव के पास तालाब में नहाने गये थे जब शाम तक घर नहीं लौटे तो घर वालो ने तालाब जाकर बच्चों की तलाश की तो एक बच्चे का शव तालाब के पानी मे तैरता मिला दूसरे बच्चे की तालाश चौकी प्रभारी मोहर करवा रहे है।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)